शासकीय महाविद्यालय लवन में रक्त दान शिविर
महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं युवा कल्याण मंच लाहोद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों अन्य छात्र छात्राओं तथा जनसामान्य द्वारा सक्रिय भागीदारी की गई।प्रभारी प्राचार्य वाय आर महिलाने ने कहा कि रक्तदान करना महान कार्य है जिससे अनेक स्वास्थ्य लाभ होते हैं, इसे युवाओं को नियमित अंतराल पर करना चाहिए।रेड रिबन क्लब एवं रासेयो के प्रभारी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में कुल 104 यूनिट रक्त दान किया गया जिसमें महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं का योगदान 43 यूनिट रहा।समाज सेवी संस्था युवा कल्याण मंच के संयोजक राम कुमार साहू ने कहा कि उनके द्वारा प्रति वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों की सेवा की जाती है।इस आयोजन में रेड क्रॉस ब्लड बैंक रायपुर से डॉ. डी. व्ही.बघेल, देवेन्द्र दुबे, हितेश चंद्राकर, बबीता साहू, खुशबू साहू एवं अन्य, युवा कल्याण मंच से लालेंद्र वर्मा,पुष्पेन्द्र वर्मा, गोपाल साहू, ज्ञानेश्वर साहू, नमन वर्मा, गोल्डी साहू,मोहन सेन, चूड़ामणि सिंघम,डेनिश साहू, केशव सेन, सुशील साहू,संजय साहू एवं अन्य, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीमती मृदुला शुक्ला, लोकनाथ ध्रुव, रासेयो जिला संगठक देवानंद बोरकर, आर .के खांडेकर आदि उपस्थित थे।हरीश तिवारी, अक्षय वर्मा, कु मोंगरा साहू,कु रूखमणी साहू, कु यामिनी बार्वे, राहुल कुमार साहू, रोहित वर्मा, दामेश्वर वर्मा,बाबूलाल साहू, आनंद राम घृतलहरे, छोटू साहू,नामदेव साहू, सुनील कुमार भारती, नागेन्द्र जायसवाल, वीरू लोधी, अमित बंजारे, डावेंद्र ध्रुव, भूपेंद्र वर्मा आदि ने रक्त का महादान किया।