शासकीय महाविद्यालय लवन में फिट इंडिया
शासकीय महाविद्यालय लवन में खेल दिवस के अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से प्रारम्भ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस अभियान का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वस्थ रहने की सलाह दी और कहा कि “स्वास्थ्य फिट रखने के लिए जीरो इनवेस्टमेंट लगता है, लेकिन लाभ अनंत होते हैं.” प्राचार्य वाय आर महिलाने ने कहा कि प्रधानमंत्री महोदय के आवाह्न पर हम सभी को दैनिक दिनचर्या में से कुछ समय स्वयं के फिटनेस के लिए अवश्य निकालना चाहिए।महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए खेल मैदान समतलीकरण का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रीमती मृदुला शुक्ला, लोकनाथ ध्रुव, रासेयो जिला संगठक देवानंद बोरकर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा, आर .के खांडेकर तथा रासेयो के स्वयंसेवक कु कमला साहू, झंवर सिंह, चंद्रकली ध्रुव, प्रतिभा साहू, राजेश्वरी वर्मा, किरण रात्रे, ज्योति साहू, नेहा देवांगन, रोशनी शांडिल्य, इन्द्र कुमारी साहू, अमीषा कुर्रे, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।