शासकीय महाविद्यालय लवन में जनभागीदारी समिति की बैठक
शासकीय महाविद्यालय लवन में नव गठित जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।सामान्य परिषद की इस बैठक में प्रभारी प्राचार्य वाय आर महिलाने ने जन भागीदारी समिति के नये अध्यक्ष श्री घनश्याम पटेल एवं समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया ।महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं समिति के सदस्यों का परिचय कराया गया।जनभागीदारी समिति के पदेन सचिव श्री महिलाने ने सदस्यों को इस समिति से संबंधित विधिक प्रावधानों, नियमों, अधिकारों एवं सीमाओं से अवगत कराया तथा बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया ।अध्यक्ष श्री पटेल एवं सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के विकास हेतु हर सम्भव प्रयास करने की बात कही तथा सर्वसम्मति से विभिन्न आवश्यक प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की। जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू का आभार प्रकट किया एवं मूलभूत आवश्यकताओं से विधायक को अवगत कराने का निर्णय लिया।बैठक में पिछली समिति के दौरान किए गए कार्यों एवं व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया।इस बैठक में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री लोकनाथ ध्रुव, अजय मिश्रा, आर.के. खांडेकर, सहायक ग्रेड 1 भानु राम वर्मा जनभागीदारी समिति के सदस्य नारायण सोनी, बाल्मीकि साहू,रेशम लाल वर्मा,अभिषेक पांडेय,बनवारी बार्वे,कृष्ण कुमार वर्मा, अजय बार्वे, हिंछा राम पैकरा, श्रीमती अनीता बंजारे एवम् श्री मृत्युंजय वर्मा उपस्थित थे।