शासकीय महाविद्यालय लवन में सदभावना दिवस मनाया गया
शासकीय महाविद्यालय लवन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सदभावना दिवस मनाया गया।छात्र छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद किया तथा राष्ट्रीय सदभावना एवं गो ग्रीन विषय पर पेंटिंग, नारा लेखन, कविता, आदि प्रतियोगिताओं में भागीदारी की।कार्यक्रम में स्वयंसेवक दिलीप वर्मा ने पेंटिंग, योगेश टंडन ने कविता पाठ एवं जितेंद्र पांडेय, चोला राम एवं प्रमोद दास ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रभारी प्राचार्य वाय आर महिलाने ने नवीन सत्र में प्रवेशित छात्र छात्राओं का अभिनंदन करते हुए समाज एवं संस्था में सदभाव के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही वृक्षारोपण के दौरान रोपित पौधों की रक्षा करने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु दोपहिया वाहन की जगह सायकिल का अधिकाधिक उपयोग करने का आवाह्न किया।डॉ श्रीमती मृदुला शुक्ला ने विद्यार्थियों को कक्षाओं तथा महाविद्यालय में सफाई रखने तथा घर में सेवन किए गए फलों के बीज को गांव के उचित स्थानों में रोपित करने हेतु प्रेरित किया ।रासेयो जिला संगठक देवानंद बोरकर ने बताया कि भारत में लगभग 3000 जातियां और 25000 उपजातियां हैं जिनकी समरसता हमारे देश की विशेषता है।राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एल एन ध्रुव ने वर्तमान परिपेक्ष्य में राष्ट्रीयता एवं सदभावना तथा सहायक प्राध्यापक आर के खांडेकर ने जाति पाति के भेदभाव को दूर कर नये भारत के निर्माण हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विगत सत्र में आयोजित गायत्री परिवार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में प्रथम आने वाले मुकेश कुर्रे को सम्मानित किया गया।रासेयो कार्यकम अधिकारी अजय मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी 29 अगस्त को होने वाले रक्तदान शिविर में स्वयंसेवकों एवं आम नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रयास करने की बात कही । मंच संचालन नामदेव साहू ने किया।कार्यक्रम में रोहित वर्मा,कु पुष्पा टंडन, नूतन वर्मा, झंवर सिंह, कमला साहू, भावना साहू, रंजीता साहू, आर्यन वर्मा, मोहन कुमार, दिल कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।